जमशेदपुर/ पोटका
– विद्या विकास समिति झारखंड ईकाई द्वारा संचालित संस्कार युक्त विद्यालय पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली के विद्यालय संचालन समिति का प्रांतीय प्रतिनिधि की उपस्थिति में 1 मई बुधवार को पुनर्गठन किया गया। शांति मंत्र उच्चारण के बाद सर्वप्रथम विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष मंडल ने समिति के दो वर्ष के कार्यकाल पर अपना वक्तव्य रखते हुए पुराने समिति को भंग करने की घोषणा कर प्रांतीय प्रतिनिधि से नई समिति गठन करने की अनुशंसा किये। सर्वसम्मति से
प्रांतीय प्रतिनिधि श्री तुलसी प्रसाद ठाकुर ने सबों के समक्ष नई समिति की घोषणा किए । जिसमें *संरक्षक आशुतोष मंडल,कृष्ण चंद्र कैवर्त, *अध्यक्ष जयहरी सिंह मुंडा, *उपाध्यक्ष- विवेकानंद साहू, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, *सचिव-दिनेश कुमार गुप्ता, *सहसचिव- उज्वल कुमार मंडल, *कोषाध्यक्ष-जितेंद्र कुमार सिंह देव, *प्रांतीय प्रतिनिधि-तुलसी प्रसाद ठाकुर, *संकुल संयोजक-अरविंद सिंह, *अभिभावक प्रतिनिधि -नवीन कुमार भगत, *आचार्य प्रतिनिधि-सविता hमहतो (प्रधानाचार्य महोदया), आचार्य/दीदी जी- गोवर्धन बेरा,छवि मंडल *, सदस्य-रंजीत सरदार, मृत्युंजय साव, रामकृष्ण मंडल, हीरामणि बास्के ,रेखा महतो।
सभी पदाधिकारी को समिति के संरक्षकों के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयहरी सिंह मुंडा के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभा को भंग किया गया।

