चैम्बर के लगातार प्रयास से शुरू हुई स्टेशन पार्किंग में इंट्रीगेट के स्थान पर एक्जिट गेट पर पार्किंग की वसूली
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रयास से टीएमएच में एडमिट मरीजों के परिजनों के लिये अंदर जाने हेतु बैटरी कार की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन के द्वारा शुरू कर दी गई है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी। तथा चैम्बर की इस मांग पर ध्यान देेते हुये इसे पूरा करने के लिये टीएमएच प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि पिछले कई दिनों से चैम्बर के द्वारा टीएमएच में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिये अंदर जाने हेतु बैटरी कार की व्यवस्था की मांग अस्पताल प्रबंधन से की जा रही थी और इसके लिये इसकी मुख्य कंपनी टाटा स्टील के उच्चाधिकारियों के साथ भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा था। मरीजों के परिजनों को पहले पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर मरीजों को देखने हेतु पैदल अस्पताल परिसर के अंदर जाना पड़ता था। परिजनों को इससे कभी-कभी परेशानियां होती थी। चैम्बर ने इन परेशानियांे को देखते हुये अस्पताल प्रबंधन के समक्ष हमेशा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और पत्राचार किया। तत्पश्चात् प्रबंधन ने चैम्बर के इस सुझाव की ओर ध्यान देेते हुये यह सुविधा शुरू कर दी है।
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने जानकारी दी कि टाटानगर स्टेशन पार्किंग में रेल यात्रियों को ड्रॉप करने के लिये जा रही गाड़ियों से इन गेट पर पार्किंग शुल्क की वसूली की जाती थी जिससे यात्रियों को अंदर जाने के लिये पार्किंग शुल्क वसूले जाने तक बाहर ही गाड़ियों में इंतजार करना पड़ता था। इससे पार्किंग में कभी-कभी लाईन काफी लंबी हो जाती थी और यात्रियों की टेªन छूट जाती थी। चैम्बर ने यात्रियों की इस समस्या पर ध्यान देते हुये दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक से मिलकर एवं चक्रधरपुर के प्रमंडलीय रेल प्रबंधक से मिलकर यह मुद्दा उठाया था तथा चैम्बर में उन्हें तथा अन्य रेलवे अधिकारियों को आमंत्रित इसकी कई बार शिकायत दर्ज कराई थी। तथा इसके लिये लगातार प्रयासरत रहा। अंततः रेलवे ने चैम्बर की इस मांग पर ध्यान देते हुये यह व्यवस्था लागू की है।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इसके लिये रेलवे के महाप्रबंधक, प्रमंडलीय रेल प्रबंधक, टाटानगर स्टेशन प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।
मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि चैम्बर व्यापार एवं उद्यम की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ जमशेदपुर के आम जनमानस की परेशानियों से सरोकार रखने और उनका समाधान करने के लिये भी जाने जाना लगा है और यह चैम्बर की उपलब्धि है। उन्होने आश्वस्त किया है कि चैम्बर आगे भी इस तरह की परेशानियों के समाधान के लिये तत्पर रहेगी।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने भी टीएमएच प्रबंधन को व्हील कार की व्यवस्था शुरू करवाने तथा स्टेशन पार्किंग में इनगेट के बजाय एक्जिट गेट में गाड़ियों से पार्किंग शुल्क वसूली का स्वागत करते हुये दोनों के प्रबंधन को धन्यवाद देते हुये आग्रह किया है यह व्यवस्था स्थाई रूप लागू रखना चाहिए जिससे आम नागरिकों को परेशानी न हो।

