Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

गुहार:-  बैंक मित्र ने छह लोगों पर एसीजेएम की अदालत में दर्ज कराई शिकायत वद

उक्त आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए एसीजेएम की अदालत में न्याय देने की गुहार लगाई गई है

घाटशिला:-अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बारागुड़ा थाना क्षेत्र के इस लासलगांव निवासी बैंक मित्र प्रशांत कुमार ने बारागुड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य चार पुलिसकर्मियों एवं संजय कुमार घोष एवं पांच छह अन्य लोगों के खिलाफ परिवाद संख्या 215/20 में शिकायत दर्ज कराई है। परिवादी प्रशांत कुमार का आरोप है कि थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार 2 सितंबर को बहारागोडा मेन रोड स्थित उनकी दुकान अमर प्रेम कियोस्क से तीन लैपटॉप, एक टैब, एक पीने पैड माइक्रो डिवाइस ,एक मोरफ़ो फिंगर डिवाइस, एईपीएएस फिंगर प्रिंटिंग मशीन सहित अन्य उपकरण एवं रजिस्टर जांच के नाम पर ले गए। साथ ही पूछताछ के लिए थाना बुलाया थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि तालिया गांव निवासी संजय कुमार घोष के खाते से 1 लाख 64 हजार 5 सौ रुपए की निकासी की गई है। जिसका वे जांच पड़ताल कर रहे हैं। परिवादी के थाना जाने पर थाना प्रभारी संजय कुमार घोष को 1लाख 64 हजार 5 सौ रुपए की अवैध निकासी का रोगी बताकर धमकी देते हुए पूरे पैसे वापस करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर संजय कुमार घोष ने 5 सितंबर को उनके दुकान पर आकर पैसे वापस करने की धमकी देते हुए एक इकरारनामा पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाए एवं पांच खाली चेक पर हस्ताक्षर कर संजय घोष को सौंपने की बात कहने लगे। आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में न्याय देने की गुहार लगाई गई है।

घाटशिला:-कमलेश सिंह

Related Post