घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के दरभंगा प्रखंड के महोली सोल पंचायत के नयाडीह गांव में अकुलु महतो 46 ने अपने घर पर कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली। कीटनाशक पीने से तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे फौरन धालभूमगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां इलाज के दौरान अकुल महतो की मौत हो गई । रिपोर्ट आने के बाद सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों और मृतक के परिजन परेशान रहे। जानकारी मिलने पर धालभूमगढ पुलिस सीएचसी पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की। मृतक की पत्नी अलका महतो ने बताया कि अकुल शनिवार शाम से शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था। रविवार को भी शराब पीने को लेकर पति से उसका विवाद हुआ था। सुबह लगभग 9.30 बजेगा खेत में काम करने चली गई। अकुल महतो घर पर अकेला था। दोपहर में वह घर लौटी तो दरवाजा बंद था। दरवाजा खोल वह अंदर गए तो देखा अकुल
खाट पर लेटा हुआ है और मुंह से झाग निकल रहा था। कमरे से कीटनाशक दवा की गंध आ रही थी। स्थिति को देख उसने फौरन पड़ोसियों को बुलाया। फिर पड़ोसियों ने 108 एंबुलेंस से अकुल को सीएचसी ले गई। अलका ने बताया उसे एक बेटा एवं एक बेटी है। बेटा हैदराबाद में काम के लिए गया हुआ है। बेटी प्रतिमा महत्व घर पर है।