झारखंड सरकारी सोसायटी अधिनियम 1935 के तहत आज पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के सामने श्रमिक सहयोग समिति लिमिटेड कार्यालय का उद्घाटन जिला परिषद सूरज मंडल. मुखिया देवी कुमारी भूमिज. एवं समिति के अध्यक्ष मिथुन राय एवं साथ में उपस्थित लोगों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.समिति का उद्देश्य है हल्दीपोखर रेलवे साइडिंग रेक लोडिंग. अनलोडिंग.और मटेरियल ट्रांसपोर्टिंग करना एवं अस्थाई. स्थाई हल्दीपोखर बाजार हाट व्यापार बंधुओं के लिए उनको आर्थिक स्थिति मजबूत करवाना. और हल्दीपोखर पंचायत क्षेत्रों में शारीरिक श्रम करने वाले श्रमिकों के आर्थिक हितों को बढ़ावा देना. इसके अलावा समिति टेंडर के जरिए या अन्यथा सरकारी या गैर सरकारी कार्य के निष्पादन के लिए ठेके तथा छोटे-मोटे कामों को हाथ में लेगी और उन्हें पूरा करेगी आदि. कार्यालय उद्घाटन में जिला परिषद सूरज मंडल मुखिया देवी कुमारी भूमिज सरपंच सजन रजक. समिति के अध्यक्ष मिथुन राय सचिव रतन सोनकर कोषाध्यक्ष मनसा कईबर्त. साथ में चंचला सरदार. आरती सरदार.महेश साहू उत्पल बोस. संदीप पालीत. संजय राय गोविंद राय. बसीर अहमद. रामपद महतो. अनिल शर्मा . जोगिंदर यादव. पिंकी सरदार. बीमा दास. धर्मेंद्र यादव. इम्तियाज उद्दीन. समसुद्दीन. अखिलेश राय. शाहनवाज अहमद. उदेश राय. कार्तिक बकती. आदि उपस्थित रहे