Sat. Jul 27th, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में गवालकाटा पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर दो सड़क निर्माण के प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग की

पोटका के विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में गवालकाटा पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर दो सड़क निर्माण के प्रशाशनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है .इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि उनके क्षेत्र की दो प्रमुख सड़क का डीपीआर विभाग द्वारा विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर तैयार कर सचिव ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार को भेज दिया गया है. इन सड़कों में गाँव गोडग्राम, रामजांगा से शासनघुटु, मोहनाडीह,चुकनुटांड़, बालियागोडा होते हुए बकाई तक कालीकरण पथ निर्माण तथा ग्राम पोडसा, नरसिंह चौक से मुरूदघुटु पांडवाकोचा होते हुए धतकीगोड़ा, सहारघुटु तक पथ निर्माण शामिल है .ये दोनों सड़के इस क्षेत्र के सैकड़ो गाँवो के ग्रामीणों के लिये जीवन रेखा है इस सड़क के निर्माण की मांग ग्रामीण लम्बे समय से करते आ रहे है .ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से इस सड़को के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति जल्द प्रदान करने का आग्रह किया है .मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही वे सड़को के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करा कार्य शुरू कराएंगे. इस अवसर पर पूर्व पार्षद हीरामनी मुर्मू, पंसस सीताराम हांसदा, ग्रामप्रधान सीमाल हांसदा, सनातन सोरेन,जगन्नाथ सोरेन,केदारनाथ मुर्मू, मोहन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे . 

Related Post