Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

जमशेदपुर के प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने 14 फरवरी को पूरे दिन मानव सेवा के जरिए पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवान शहीद सपूतों के नाम किया समर्पित

14 फरवरी 2023, जहां देश के कई हिस्सों में वैलेंटाइन डे पर लोग मशगूल है. वहीं देश के ज्यादातर हिस्सों में इस दिन को भारत की आन, बान और शान भारत देश के वीर जवान, जो पुलवामा हमले में शहीद हुए उन सपूतों के नाम विभिन्न तरह के मानव सेवा के जरिए किया समर्पित. इसी कड़ी के तहत आज झारखंड राज्य के जमशेदपुर के प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने भी 14 फरवरी के इस दिन को पुलवामा हमले में शहीद हुए उन सभी वीर जवानों के नाम विभिन्न तरह के मानव सेवा के जरिए किया समर्पित. जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, आज प्रातः बेला शहर के जाने-माने समाजसेवी बी.एस.प्रकाश.राव एवं उनके धर्मपत्नी बी.स्वराज. लक्ष्मी जी के वैवाहिक वर्षगांठ को वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था किया गया. साथ ही साथ सोनारी निवासी नीलांजना कर्मकार ने अपने पति स्वर्गीय कमल कर्मकार के जन्मदिन पर उत्तम से उत्तम नाश्ते का भी प्रबंध किया गया. शहर के जाने-माने समाजसेवी सह डॉक्टर विजय मोहन सिंह ने अपने धर्मपत्नी डॉक्टर ज्योति कुमारी को संग लेकर अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर कई तरह के चिकित्सीय सामग्री देकर, जहां अपने इस पावन दिन को वीर जवान शहीद सपूतों के नाम किया. वहीं रात्रि बेला निरंतर मानव सेवा में लीन रहनेवाले शहर के जाने-माने समाजसेवी मायाराम जी के द्वारा उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था किया गया था एवं सबसे महत्वपूर्ण रहा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के कुमारेस हाजरा,एवं अवधेश कुमार वर्मा ने सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान कर, साथ ही साथ कई योद्धा पुलवामा हमले में शहीद हुए उन सभी वीर जवान शहीद सपूतों के नाम स्वैच्छिक रक्तदान के जरिए कई अंधेरारूपी जीवन में दिया जलाने का कार्य कर, सभी शहीद हुए जवानों को शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण किया. जहां दिनभर ऐसे कार्यों के चलते देश के प्रति एवं उन जवानों के प्रति जो हमारे देश के खातिर लोहा लेते हुए अपने जीवन समर्पित किया है. . आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन इन सभी लोगों का जिन्होंने इस दिन को इन शहीद जवानों के नाम समर्पित किया. उन सभी के लिए तहे दिल से आभार प्रकट करता है एवं आज के इस दिन भारत के उन सभी वीर जवान शहीद, जिन्होंने पुलवामा हमले में भारत देश के खातिर वीरगति को प्राप्त हुए हैं. उन सभी को शत शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पण करता है.

Related Post