Sat. Jul 27th, 2024

विधायक संजीव सरदार ने लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्रों का किया उद्घाटन

जमशेदपुर के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र का उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार. लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में पहुंचते ही बैंड बाजा के साथ विधायक संजीव सरदार को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात विधायक संजीव सरदार ने झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्रों का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम में मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ प्रो०डा०त्रिवेनी नाथ साहू (कुलपति, जे० एस० ए० यू०), प्रो०डा० गंगाधर पांडा , (कुलपति,कोल्हान विश्वविद्यालय,चाईबासा), प्रो०डा० घनश्याम सिंह ,(कुलसचिव, जे०एस०ए०यू०), डा० अशोक कुमार झा , एवं विभिन्न कॉलेज से आए हुए प्राचार्य गण,अध्यापक गण, एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ आदि लोग उपस्थित थे।

Related Post