Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

महात्मा गांधी जी के 75 वा पुण्यतिथि पर पी एस एफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के योद्धाओं ने एसडीपी रक्तदान के जरिए मानव सेवा कर इस दिन को समर्पित करते हुए बापू को किया श्रद्धा सुमन अर्पण

*

अहिंसा के प्रतीक ” बापूजी यानी महात्मा गांधी ” जी के ” 75 बीं पुण्यतिथि ” पर, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के ” रवि शंकर पात्रों ” जी ने ” 8 बीं ” बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए, जहां 28 वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. इसी के साथ पीएसएफ के ” राजकुमार ” ने अपना ” चौथा ” सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए पांचवा स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. इसी के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ का एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में ” 372 वां एसडीपी रक्तदान ” का आंकड़ा भी पूर्ण हो गया. आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के साथ-साथ, आज हम सबों के बापूजी महात्मा गांधी जी को उन्हें उनके 75 बीं पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया. रक्तदान करने के पश्चात दोनों योद्धा ” रवि शंकर पात्रो ” एवं ” राजकुमार ” को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव, सह तकनीशियन रश्मि, मोहन एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे.

Related Post