Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

जमशेदपुर पुलिस को मिली एक और सफलता. उक्त आरोपी मुसाबनी थाना क्षेत्र से 10 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

— जमशेदपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी कर रहे एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दिनांक 3.8.2022 को कोबाली थाना मैं चोरी की कूल 67 मोटरसाइकिल जप्त किया गया था साथ में एक गिरोह का पांच अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था इस कांड के मुख्य सरगना ब्रह्मानंद सामद फेरारी में था जिस को पकड़ने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एवं क्षेत्रों के थानेदारों द्वारा एक टीम बनाया गया था उक्त टीमों द्वारा छापामारी करके विगत रात्रि में उक्त आरोपी ब्रह्मानंद सामद को मुसाबनी थाना क्षेत्रों में पकड़ लिया गया उक्त आरोपी के पास से चोरी का 10 मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर परसुडीह थाना क्षेत्र से 53 मोबाइल साउंड बॉक्स टीवी कैमरा आदि सामान जप्त किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लगभग तीन दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की बात बताए हैं जिसका सत्यापन किया जा चुका है शेष चोरी का मोटरसाइकिल एवं अन्य जप्त सामानों का सत्यापन जिला एवं सीमावर्ती जिला/ राज्य से कराया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों का विभिन्न थाना में अपराधिक इतिहास पाया गया है एसपी ने कहा की.टीमों का और एक बड़ा सफलता है

 

Related Post