जमशेदपुर:झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आफताब खान ने आज मोहर्रम का तीजा का फातिहा पढ़ने इमामबाड़े पर पहुंचे और फातिहा पढ़ा और इमामबाड़े के अध्यक्ष से अपील की कि आप कम से कम लोगों को इमामबाड़े पर आने दें और मार्क्स जरूर लगवाएं आफताब खान के साथ इमामबाड़े के अध्यक्ष और तमाम सदस्य मौजूद थे