Breaking
Fri. May 9th, 2025

केड पंचायत के राजद अध्यक्ष बने छठू सिंह । बरवाडीह

केड पंचायत के राजद अध्यक्ष बने छठू सिंह ।

 

बरवाडीह. प्रखंड के केड़ पंचायत सचिवालय में राजद पंचायत अध्यक्ष चुनाव हेतु राजद कमेटी की बैठक आयोजित किया गया. प्रखंड राजद अध्यक्ष अली हसन अंसारी व पर्यवेक्षक अमेरिका सिंह चेरो की मुख्य रूप से उपस्थित थे . बैठक में पंचायत राजद कमिटी की मजबूती प्रदान करने हेतु सर्वसम्मति से राजद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव किया गया. जिसमें सभी की सहमति से छठु सिंह को राजद पंचायत अध्यक्ष चुना गया. बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष अली हसन अंसारी ने राजद

को मजबूती प्रदान करने हेतु जोर दिया गया . प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रखंड पंचायत अध्यक्ष जल्द ही पंचायत कमेटी का विस्तार का इसकी सूची प्रखंड कार्यालय को सुपुर्द करें .बैठक में राजद के कई सदस्यों ने पंचायत के विभिन्न समस्याओं से प्रखंड अध्यक्ष को अवगत कराया जिसे राजद अध्यक्ष ने तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया बैठक में बैठक जिसमें वरिष्ठ आर जे डी नेता विक्टर केरकट्टा, अमेरिका सिंह ,आलोक कुमार, मिथलेश सिंह चेरो, मनोज यादव, प्रदीप भुईयां, सितल सिंह, कालकेशवर सिंह ,मेघराज सिंह ,कमेशवर भुईयां, प्रभावती देवी, मालती देवी, सुमन कुमार, लाल देव सिंह, मंगल भुइंया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.फोटो

Related Post