Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नेशनल ट्रेनिंग एकेडमी के चेयरमैन, कुशल वक्ता श्री अनिल जाजोदिया जी

जमशेदपुर *अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नेशनल ट्रेनिंग एकेडमी के चेयरमैन, कुशल वक्ता श्री अनिल जाजोदिया जी

* एवं *पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संविधान संशोधन के चेयरमैन, हर दिल अज़ीज़ श्री बलराम सुल्तानिया जी* 22 अगस्त को जमशेदपुर पधार रहे है। हमारे आग्रह पर स्टील सिटी टाटानगर शाखा, स्टील सिटी सुरभि शाखा, जमशेदपुर शाखा, टाटानगर अचीवर्स शाखा, टाटानगर ऊर्जा शाखा, जादूगोड़ा शाखा, आकृति व्हील्स शाखा, कदमा शाखा, चाकुलिया शाखा, घाटशिला शाखा के सभी युवा साथियों के लिए मोटिवेशनल टॉक लेने की स्वीकृति दी है।
*मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के आतिथ्य में Creating Positive Impact कुछ ऐसा करें हम और आप पड़ जाए एक अच्छी छाप* पर अनिल जी युवाओं को मोटिवेट करेंगे। सभी शाखाओं के युवा साथियों से आग्रह है कि 22 तारीख को आयोजित इस मोटिवेशनल कार्यशाला में अधिकाधिक संख्या में अपनी सहभागिता करें।

*22 अगस्त 2022, सोमवार*
समय: 3:30pm से 5:30pm
स्थान: होटल गंगा रिजेंसी, बाराद्वारी, साकची, जमशेदपुर

 

Related Post