Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने सुभाष युवा मंच के सराहनीय कार्य को प्रशंसा किया

जमशेदपुर:जमशेदपुर सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष सह अरका जैन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर पारस नाथ मिश्रा ने स्टेशन के समीप सड़क किनारे रहने वाले बेघर बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया,वहीं खेल सामग्री मिलते ही बच्चो के चेहरे खिल उठें और काफी खुश हुए, वहीं कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने ट्वीट कर सुभाष युवा मंच के कार्यशैली की प्रसंशा किया

सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा का कोई आभाव नही है ,इन्हें उचित मार्गदर्शन और सहयोग मिलने से ज़िंदगी मे आगे बढ़ सकते हैं, बच्चों में महान खिलाड़ी और बड़ी सख्सियत छुपा हुआ है ,हम इन्हें इनकी मंज़िल तक पहुँचाने में पूरी मदद करेंगे ।

 

 

 

 

रिपोर्ट ….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113

Related Post