Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इण्डिया ट्रेडर (कैट ) ने आज TATA के पूर्व chairman उदयोगिक क्रांति नायक और भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध उद्योगपति स्वर्गीय J R D Tata को उनके 118 वि जन्म जयंती पर विभिन संघठनो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की।

कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इण्डिया ट्रेडर (कैट ) ने आज TATA के पूर्व chairman उदयोगिक क्रांति नायक और भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध उद्योगपति स्वर्गीय J R D Tata को उनके 118 वि जन्म जयंती पर विभिन संघठनो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया, सिंहभूम चेम्बर के पूर्व महामंत्री भरत वसानी, पूर्व सचिव सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व महामंत्री कृष्णा अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के प्रमंडलिय उपाध्यक्ष अजय चेतानी , जिग्नेश वसानी, सुनील सोंथालिया, , किशन संघी, राहुल चौधरी, अरुण सोंथालिया, अनिल चौधरी, मनोज चेतानी ,अनन्त मोहनका, रमेश सोन्थालिया ,राजन मल्लिक उपस्थित थे।

Related Post