लातेहार में सुरक्षा बलों को मिली सफलता, केतकी जंगल से तीन केन बम बरामद
लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम
लातेहार पुलिस को सुरक्षा बलों को जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। लातेहार सदर थाना अंतर्गत खैरा जागीर गांव के केतकी पहाड़ी में सीआरपीएफ व लातेहार पुलिस के सर्च अभियान के दौरान तीन केन बम बरामद किया गया है।
बरामद बमों को सीआरपीएफ के सहयोग से मौके नष्ट कर दिया गया है।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि लातेहार थाना क्षेत्र के केतकी जंगल में छिपाकर रखे गए तीन केन बम बरामद किए हैं। केन बम विस्फोटक से भरा हुआ था। तीनों बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि केतकी के जंगलों में नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट करने को लेकर बम लगा रखे हैं। सूचना पर लातेहार पुलिस व 214 सीआरपीएफ कंपनी के साथ खोजबीन के दौरान बम को बरामद कर लिया गया। तीनों बम पहाड़ के बीच में रखा गया था।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले मनिका और हेरहंज सीमा पर तीन केन बम बरामद किए गए थे। जिसे पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया था।