घाटशिला-कमलेश सिंह
घाटशिला-घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला प्रखंड के सात पंचायतों में सोमवार को सुबह 9 बजे से रैपीड एंटीजन जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सिओ रिंकू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया टीम गठित कर प्रखंड के सात पंचायतों में रैपिड एंटीजेन के माध्यम से लोगों की जांच की जाएगी। जांच करने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है।
कहा कौन करेंगे जांच
1,घाटशिला जेल – दुर्गा पानी, राजेश ओझा
2, पंचायत मंडप मऊ भंडार- प्रकाश कुमार, बिदियान तिर्की।
3, पंचायत मंडप राज स्टेट- सत्येंद्र कुमार, तपन घोष, सोनू कुमार।
4, झांटी झरना- सुमित दास।
5, केसरपुर-हीरा मुर्मू, बेला सरकार, संजीव पाल।
6, काडाडूबा-जीत राय टुडू, राजेश कश्यप।
7, गालूडीह- दिलीप कुमार महतो एवं रघुनाथ भगत के द्वारा रैपिड एंटीजन के माध्यम से लोगों की जांच करेंगे।