Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बेतला नेशनल पार्क 1.जुलाई से 30.सितम्बर तक मानसून सह प्रजनन काल के कारण से बंद रहेगी ।

*बेतला नेशनल पार्क 1.जुलाई से 30.सितम्बर तक मानसून सह प्रजनन काल के कारण से बंद रहेगी ।*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला नेशनल पार्क हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1.जुलाई से 30.सितम्बर तक पार्क बंद रहेगी ।इसकी जानकारी डिप्टी डायरेक्टर कुमार अशीष ने बताया की इस समय जानवरों का प्रजनन का समय है साथ ही मानसून का भी समय है जिसके लेकर दो माह के लिए पार्क बंद कर दिया गया और जानवरों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के टीम पुरे पार्क के क्षेत्र को सुरक्षा को लेकर भ्रमण करते रहेंगे साथ ही शिकारियों पर नजर बनाए रखेंगे साथ ही गांव गांव में वनरक्षि जाकर जानवरों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे ।मौके पर वनपाल उमेश दुबे संतोष कुमार गुलशन कुमार अशीष कुमार सभी वन कर्मी जंगल को सुरक्षित रखने के लिए पुरी तैयारी कर लिया है ।

Related Post