अकरम अंसारी की रिपोर्ट
*आज साहिबगंज में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन
समारोह* माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, माननीय कृषि मंत्री श्री बदल पत्रलेख, माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगिर आलम और स्थानीय सांसद और विद्यायक की गरिमामयी उपस्थिति मे किसानों को डेयरी प्लांट समर्पित किया गया साथ ही साथ *
प्रज्ञा केन्द्रो के लिए आय वृद्धि का सौगात मिला* । किसानो को पुरे झारखण्ड मे पंचयात स्तर तक बाजार उपलब्ध हो इसके लिए CSC ग्रामीण eStore के साथ MoU पर हस्ताक्षर किया गया |
*स्मृति चिन्ह के रूप मे रुबू खातून CSC VLE को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा मेधा रिटेलर लाइसेंस उयलब्ध करया गया |*