Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

विभिन्न महिला संगठनों द्वारा आहूत देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया गया

कमलेश सिंह-घाटशिला

घाटशिला:विभिन्न महिला संगठनों द्वारा आहूत देशव्यापी प्रतरोध दिवस शुक्रवार को मनाया गया इस मौके पर पर भारतीय महिला फ़ेडरेशन की घाटशिला (झारखंड) इकाई और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की स्थानीय इकाई ने संयुक्त रूप से इस आह्वान पर एसडीएम कार्यालय में विभिन्न मागों के साथ ज्ञापन सौंपा । एसडीओ कार्यालय में सौपे गए आवेदन में प्रमुख रूप से महिलाओं के अधिकार को सुनिश्चित करने, कोविड 19 टास्क फोर्स में महिलाओं को 50% भागीदारी देने, आशा वर्करों को राजकीय कर्मचारी का दर्जा देने, असहमति के अधिकार को कुचलने से रोकने, जनकल्याण योजनाओं के लिए आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य नहीं करने, रेलवे व अस्पतालों आदि का निजीकरण को रोकने, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने आदि मांगे शामिल हैं। इस मौके पर आशा रानी पाल एवं ज्योति मल्लिक ने संयुक्त रूप सेदाहिगोड़ा के ग्रामीण महिलाओं के साथ प्रतिवाद दर्ज किया गया महिला संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए यह बताया कि महिलाओं तथा महिलाकर्मियों के अधिकारों, सामाजिक न्याय और समरसता के लिये वे सरकार से अपील करती हैं। और इस बारे में अखिल भारतीय स्तर पर एक साथ आकर अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही हैं।

आवेदन सौंपने वालों में भारतीय महिला फेडरेशन, घाटशिला की सचिव ज्योति मल्लिक, ए आई एम एस एस की ओर से आशा रानी पाल तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता सविता बोस आदि शामिल थे।

Related Post