Breaking
Fri. Feb 14th, 2025

राजनगर में बालू उठाव के साथ हुआ करमा महोत्सव शुभारंभ

*राजनगर से रवि कांत गोप कि रिपोर्ट

राजनगर:राजनगर प्रखंड के चांगवा गांव में बालू उठाव के बाद करमा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। वहीं आज तीसरे दिन गांव के छोटी बच्चियों ने स्थानीय नाले के समीप बालू, चना, जावा लेकर कर्म पूजा स्थल पहुंची।और जावा पूजा सादगी से की।

स्थानीय लोगों ने बताया कि करमा पूजा में प्रकृति की पूजा की जाती है और इस प्राकृतिक पूजा कर्मा पूजा के पहले 3 दिनो तक लगातार जावा पूजा किया जाता है ।जो पौराणिक परम्परा से जुड़ी है जिसे कुंवारी लड़कियों द्वारा गांव के ही समीप एक नाले के पास ,बालू, चना और जावा एक टोकरी में लेकर कर्मा गीत गाते हुए कर्मा पेड़ के पास पहुंचते हैं ।और पेड़ के चारों ओर चक्कर लगाकर जावा की पूजा करते हैं ।वही जावा पूजा के बाद कर्म पूजा किया जाता है। जिसमें महिलाएं व पुरुष सुबह से ही उपवास रहते हैं। विशेषकर कुड़मी जाति के लोग कर्म पूजा करते हैं बता दें कि राजनगर में प्रतिवर्ष कर्मा पूजा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। किंतु इस वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ग्रामीणों ने सादगी से करमा पूजा करने की बात कही और कहा कोई बड़ा आयोजन इस वर्ष नहीं हो पाएगा केवल सादगी से करमा पूजा की जाएगी।

Related Post