Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

हाथ टूटे हुए सीएचओ को भी नही डियूटी से बरी किया अस्पताल प्रबंधन

*हाथ टूटे हुए सीएचओ को भी नही डियूटी से बरी किया अस्पताल प्रबंधन*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने कार्य करने पहुँची सीएचओ आरती बाड़ा तो कुछ लोग देख आश्चर्य हो गए और उनसे पूछने लगे कि ये कैसे हुवा तो श्रीमती बाड़ा ने कहा कि मैं घर के सीढ़ी से गिर गई थी। जिससे मेरी हाथ टूट गई। उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने आरती बाड़ा को छुट्टी नही दिया हालांकि अस्पताल प्रबंधन के भय से उन्होंने कुछ नही कहा है। वही सूचना है। कि अस्पताल में लक्ष्य का कार्यक्रम चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन सभी एएनएम और सीएचओ को अस्पताल में बुलाया था। सभी एएनएम अपने ड्रेस कोड में आई थी। लक्ष्य प्रोग्राम को लेकर रांची से टीम आने की सूचना पर अस्पताल के सभी वार्ड के बेड पर सफेद चादर लगे थे। और साफ सफाई की गई थी। जबकि और दिन बेड पर चादर और सफाई नही होती है। प्रबन्धन भी अपने कार्य मे मस्त दिखाई देते है। वार्ड के बेड पर मरीज ऐसे ही सुला दिया जाता है। चतुर्थ श्रेणी के लोगो से ड्रेसर का कार्य कराया जाता है बताते चलें कि चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधि व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है आए दिन व्यवस्था देख कर चंदवा के समाजसेवियों द्वारा प्रबंधन पर कई तरह के सवाल उठाते रहते हैं परंतु प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगती है और जैसे तैसे कार्य किया जाता है।

Related Post