जमशेदपुर.:भाड़ेदार को घर से निकालने के लिए मकान मालिक ने बिजली -पानी काटा और मारपीट भी किया है पीड़ित परिवार के लोग परसुडीह थाना पहुंचे ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GXw5HqjA3eU[/embedyt]
.गोलपहाड़ी के रहने वाली बुजुर्ग महिला माया शर्मा और उसकी बेटी प्रति शर्मा ने बताया कि हमलोगों ने हर महीना भाड़ा देते हैं वावजूद मकान मालिक आलोक घोष जबरन घर खाली करने का दवाब बना रहें हैं इस कोरोना के समय मे कोई लोग घर देना नही चाहते हैं। और मकान मालिक काफी परेशान हमलोगों को कर रहा हैं ,हमलोग चाहते हैं की फिलाल समय दिया जाय ।
रिपोर्ट ….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113