जमशेदपुर :आशा इन्टरप्राइजेश द्वारा काम करने के बाद भी जुस्को द्वारा बिल का भुकतान नही किये जाने से भेंडर बीरेंद्र कुमार हुए काफी परेशान….वही भेंडर ने जिला के उपायुक्त और एसएसपी से किया शिकायत, इसके अलावा कोर्ट में भी केस किया ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=r51VdT0uGuM[/embedyt]
भेंडर बीरेंद्र कुमार ने कहा कि हमको चाकुलिया में पानी टंकी बनाने का एक काम मिला था,काम शुरू कर दिए पहला बिल हमने दिया 6 लाख 14 हजार का यह बिल साटिफाइड कर दिया दो इंजीनियर अनिल शर्मा ,डीवी रत्नाकर ने लेकिन आज तक यह पैसा मुझको नही मिला ,इसके अलावा पांच लाख रुपया का बांस भी रख लिया हैं ,हमने इस मामले को एमडी ,ईपीसी विभाग के हेड को भी शिकायत किया लेकिन कोई नही सुना, जब लगा मुझे यह लोग हमारा पैसा नही देंगे जो हमने जिला के उपायुक्त और एसएसपी को लिखित शिकायत किया हूँ ,इसके अलावा ,अनिल शर्मा ,डीवी रत्नाकर आदि के खिलाफ हमने कोर्ट में केस किया हूँ ,लगभग साड़े 14 लाख रुपया हमारा पैसा हैं, काफी मुझे दौड़ाया और परेसान किया जा रहा हैं, आज अपने बच्चों का पढ़ाई का फीस नही दे पा रहा हूँ और न ही किताब खरीद पा रहा हूँ ,इतना ही नही घर की दयनीय स्तिथि भी काफी खराब हो गई हैं ।