जिला परिषद् पोटका भाग 13 से भावी पार्षद *सबिता सरदार* पोटका भाग 12 से गणेश सरदार उपायुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र लिए साथ में उपस्थित रहे भाजपा जमशेदपुर महानगर एसटी मोर्चा के जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार और पोटका मंडल अध्यक्ष सुदीप दे अचिन गोप, घासीराम सरदार, माधव हेम्ब्रोम, चन्दन मंडल राहुल महतो राम कृष्णा महतो प्रकाश सरदार विशाल खंडवाल, शिव जैन सरदार प्रकाश महतो आदि शामिल रहे |
जिला परिषद पोटका भाग 13 से भाबी पार्षद सविता सरदार एवं पोटका भाग 12 से गणेश सरदार उपायुक्त कार्यालय मैं नामांकन पत्र के लिए साथ में उपस्थित रहे
