बालूमाथ संवाददाता कौशर आलम की रिपोर्ट
रामनवमी पर्व को लेकर रखें पूरी मुस्तैदी : आयुक्त
त्योहार में अशांति फैलाने वालों पर करें त्वरित कार्रवाई: डीआईजी
रामनवमी पर्व को लेकर आयुक्त व डीआईजी ने लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने का दिया निदेश
रामनवमी त्योहार को लेकर क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखें। पर्व को लेकर तत्पर रहें और पूरी मुस्तैदी के साथ विधि व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त रखें। पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी समन्वय बनाकर रखें और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यह बातें आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कही। वे आज रामनवमी पर्व को लेकर लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड- सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर रहे थे। साथ में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजकुमार लकड़ा भी थे। निरीक्षण के मौके पर आई०टी०डीए० लातेहार के परियोजना निदेशक विश्वेश्वरी ततमा, आपूर्ति पदाधिकारी बंधन लॉग, प्रखंड विकास पदाधिकारी राज श्री ललिता बखला, अंचल अधिकारी आफताब आलम उपस्थित थे।
आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने रामनवमी त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु तत्पर रहने का निदेश दिया।
आयुक्त ने कहा कि संवेदनशील स्थानों एवं पूर्व की घटना वाले स्थानों को शीघ्र चिन्हित करते हुए विशेष चौकसी बरतें। अराजक तत्वों असामाजिक एवं सांप्रदायिक गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें। सोशल मीडिया यथा फेसबुक, वाट्सऐप , ट्विटर, इंस्टाग्राम, मैसेज, मैसेंजर आदि पर विशेष निगरानी रखें। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सरकार एवं आपदा प्रबंधन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। जुलूस एवं अखाड़ा समिति के आयोजकों, सदस्यों से संपर्क एवं समन्वय रखते हुए त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनायें। उन्होंने कहा कि जुलूस के मार्ग का स्पष्ट निर्धारण करें और निर्धारित मार्ग में कोई फेरबदल नहीं करें। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारियों समय से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल क्षेत्रों में उपस्थित होकर विधि व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सक्रिय रहकर कार्य करने पर बल दिया। साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को भ्रमणशील रहने का सख्त निदेश दिया।
आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पहुंचे आम लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने आम नागरिकों से भी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की।
पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लाकड़ा ने प्रखंड- सह-अंचल कार्यालय के सीमावर्ती क्षेत्रों, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निदेश दिया। उन्होंने पर्व के मद्देनजर शराब एवं मांस की बिक्री पर रोक एवं नियंत्रण करने की बातें कही। उन्होंने किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने का निदेश दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन के गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित समय में ही रामनवमी पर्व का जुलूस निकालने का निदेश दिया।