Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

अधिवक्ता की हत्या के बाद भाजपाइयों में आक्रोश 

जमशेदपुर:जमशेदपुर के बिरसा नगर में अधिवक्ता और भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश यादव के भू माफियाओं द्वारा निर्मम हत्या किए जाने को लेकर अब पूरे कोल्हान क्षेत्र के भाजपाइयों में उबाल देखा जा रहा है, इधर इस घटना को लेकर भाजपाई गोलबंद हो रहे हैं और मौजूदा सरकार के खिलाफ भाजपाइयों में आक्रोश देखा जा रहा है.

 

अधिवक्ता प्रकाश यादव निर्मम हत्या के बाद आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर और भाजपा नेता अमित सिंह ने घटना के प्रति संवेदना जताते हुए दोषियों के अविलंब गिरफ्तारी के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की है , इन्होंने कहा कि राज्य में लगातार गिर रहे विधि – व्यवस्था का नतीजा है कि आए दिन भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं को टारगेट किया जा रहा है , अपने सरकारी अंगरक्षक को हटाए जाने के मुद्दे पर इन्होंने झारखंड के डीजीपी को पत्र लिखकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है , डिप्टी मेयर अमित सिंह ने पत्र के माध्यम से डीजीपी को बताया है कि कई मामलों में ये मुख्य गवाह बने हुए हैं , बावजूद इसके सरकार के आदेश पर अंगरक्षक को हटा लिया गया है . इन्होंने कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री को ही जान से मारने की धमकियां दी जा रही है तो ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा इस राज्य में अब भगवान भरोसे ही है.

 

Related Post