Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

सरायकेला में ढाई करोड़ लोन घोटाले का आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

खरसावाँ:-सरायकेला-खरसावां जिले में को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में एक आरोपी विजय कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

* क्या कहते सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय

इस मामले में सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि सरायकेला को-ऑपरेटिव बैंक से अवैध तरीके से 2 करोड़ पचास लाख रूपए की फर्जी निकासी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में तत्कालीन महाप्रबंधक सह प्रभारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, तत्कालीन प्रबंधक प्रदीप कुमार सामल एवं विजय कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में पाया कि सभी आरोपियों द्वारा षडयंत्र के तहत वियज कुमार सिंह को दो करोड़ पचास लाख का ऋण दिया गया था, जबकि विजय कुमार सिंह के नाम से संचालित चालू खाता एक डीमेट अकाउंट था। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि इस मामले में बाकी आरोपियों खोज जारी है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Post