Sat. Jul 27th, 2024

सेवा ही संकल्प है ने निसहाय वृद्ध दंपति की मदद कर सामाजिक सरोकार के मिशाल पेश की-video

चांडिल :’सेवा ही संकल्प है ‘समाजिक संस्था ने निसहाय जरूरतमंद वृद्ध दंपत्ति को आवश्यक जीवनयापन के सामग्री देकर सरायकेला वाहन द्वारा भेजवाया .संस्था के संस्थापक राकेश वर्मा ने बताया सुबह अहले सुबह सूचना मिली कि बाईं पास सड़क के किनारे वृद्ध दंपति फटेहाल कपड़ों में बेसुध पड़े हुए है.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EIdW7CGMYUs[/embedyt]पूछताछ करने पर पता चला सरायकेला के रहने वाले है . जो कई दिनों से भूखे रहने के कारण ये हालत हो गई . पहले खिलाया गया उन्हें जरूरी खाद्य सामग्री चूडा, मूडी, मिकचर, ब्रेड, केला, बिस्कुट आदि सहित नगदी दो हजार रूपए जीवन यापन के लिए .इसके अलवा नए वस्त्र वृद्ध दंपति पहनाया गया साथ में चप्पल व छाता भी दिया गया .ओर ओटो वाहन से सरायकेला शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया .वृद्ध दंपति के चेहरे पर खुशी का इजहार झलक रहा था .संस्था के संस्थापक राकेश वर्मा ने कहा सामाजिक कार्य किस एक का काम नहीं इस तरह के जरूरतमंदो नि सहाय की मदद में सभी को आगे आने की अपील की और जितनी हो सके मदद करने चाहिए ये भी हमारे मानव जाति के अंग है. इस कार्य में सक्रिय सहयोग सुनील वर्मा,अपीन ,मांझी, सुदेश कुमार, प्रकाश कुमार आदि ने दिया .

 

Related Post