बसंत पंचमी के शुभ अवसर मैं बासी भात पर्व समाज के आस्था और अस्तित्व से जुड़ा है वही आज सरस्वती पूजा के द्वितीय दिन पोटका प्रखंड की हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष श्री देव पालित के अपना निवास स्थान पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पोटका विधानसभा क्षेत्र की झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित होकर माघ श्री शस्टी पूजा के पारंपरिक बासी भात सेवन किया। इस शुभ अवसर पर झामुमो आंदोलनकारी नेता सुनील महतो , जिला परिषद चंद्रावती महतो आदि उपस्थित हुए