Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

निशुल्क आंख जांच और चश्मा वितरण शिविर लगाया गया केड़ स्कूल के प्रांगण में

*निशुल्क आंख जांच और चश्मा वितरण शिविर लगाया गया केड़ स्कूल के प्रांगण में*

.बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

*लातेहार-प्रखंड-बरवाडीह अंतर्गत के पंचायत केड़ के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केड़, के प्रांगण में आयोजक सेसा पलामू, और विशेष सहयोग पलामू ब्याघ् परियोजना,के तहत निशुल्क आंख जांच और चश्मा वितरण शिविर लगाया गया, केड़ पंचायत अंतर्गत के ग्रामीण को आंखों से समस्या से जूझ रहे, व्यक्तियों को आंख जांच करके और उचित इलाज करके चश्मा का भी वितरण किया गया, आयोजक सेसा पलामू प्रायोजक विजन एसिलर फाउंडेशन और पलामू ब्याघ् परियोजना के तहत आंख से जूझ रहे,ग्रामीणों को लगभग 200 व्यक्तियों को आंख जांच करके चश्मा देने का भी काम किया गया, आंख जांच कर रहे,डॉक्टर-कौसिक मलिक, जसवीर बाग्गा, अजय कुमार, संजय कुमार, और केड़ पंचायत मुखिया- बिनेश्वर उरांव, केड़ समाजसेवी युवा- सुभाष लोहरा, द्वारा ग्रामीणों को अति सहयोग किया गया, निशुल्क आंख जांच और चश्मा लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया,*

Related Post