Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बेतला , अजमेर शरीफ जाने वाले जायरिनों को बरवाडीह आर, जेडी , प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद उमीदवार अलीहसन अंसारी और बेतला प्रभारी मुखीया माया देवी पति जय प्रकाश रजक ने माला पहना कर किया किया स्वागत

बेतला , अजमेर शरीफ जाने वाले जायरिनों को बरवाडीह आर, जेडी , प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद उमीदवार अलीहसन अंसारी और बेतला प्रभारी मुखीया माया देवी पति जय प्रकाश रजक ने माला पहना कर किया किया स्वागत

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला और बेतला से अजमेर शरीफ हुए लोग र,वना ,सभी जायरिनों को बेतला कुटमू चौक में बरवाडीह आर जे डी के प्रखंड अध्यक्ष अलीहसन अंसारी और बेतला प्रभारी मुखीया माया देवी के पति जयप्रकाश रजक ने सभी जायरिनों से मिलकर माला पहनाकर शौवागत किया साथ ही पुरे देश में अमन चयन बने रहे इसके लिए सभी जायरिनों से दुवा करने के लिए किया अपील ,जायरिनो ने कहा की हमलोग अजमेर शरीफ जाकर गरीब नवाज के दरगाह पर पुरे समुदाय के लोगों की सुरक्षा और अमन चयन के लिए दुआ करेंगे साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए भी दुआ करेंगे जिससे पुरे देश के लोग सुरक्षित रहे ।

अरविन्द बस चालक ने कहा की बहुत ही खुश किस्मत है की हमको गरीब नवाज के दरगाह पर जायरिनों को लेकर जाने का अवसर मिला ,इन जायरिनों लोग गए अजमेर शरीफ ,हेयात अंसारी तौफीक अंसारी इस्तैयाक अंसारी आरज़ू अंसारी शरीफ अंसारी कई लोग कोरोना वायरस का बचाव करते हुए हुए अजमेर शरीफ के लिए र,वाना,।

Related Post