लातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन रोड में उपेंद्र प्रसाद के घर के पास एक अज्ञात टेंपो ने स्कूटी में सवार छोटेलाल उरांव को टक्कर मार दी¯. इसके बाद वे सड़क पर गिर गये. इस दुर्घटना में श्री उरांव का एक पैर टुट गया है.
**लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट**
मौके पर जिला युवा तैलिक समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष विशाल चंद्र मिंकू ने उन्हें अपनी वाहन में ले कर सदर अस्पताल पहुंचाया. धक्का मारने के बाद टेंपो चालक टेंपो ले कर वहां से भागने में सफल रहा. ज्ञात हो कि मंगलवारीय साप्ताहिक हाट के दिन ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में टेंपो जिला मुख्यालय आते हैं. टेंपो में क्षमता से अधिक सवारियां ढोयी जाती है. अधिकांश टेंपो चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है. नाबालिगों को भी टेंपो चलाते आसानी से देखा जाता सकता है.