*बेतला,मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद नाजिमा प्रवीण ने पोखरी कला में पीसीसी और बेतला में नाली निर्माण का किया शिलान्यास ।*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड पोखरी कला और बेतला में पीसीसी निर्माण और नाली निर्माण का विधायक रामचन्द्र सिंह और जिला परिषद नाजिमा प्रवीण ने शिलान्यास किया ,विधायक रामचन्द्र सिंह और जिला परिषद नाजिमा प्रवीण ने शिलान्यास करते हुए कहा की हर गांव में सड़क और नाली की बहुत ही जरूरी है
आम जनता को सड़क पर नाली की पानी बहने से परेशानी होती है जिसके कारण राहगिरो की परेशानी को देखते हुए सड़क और नाली का निर्माण कराया जा रहा है , पोखरी कला और बेतला के ग्रामीणों में सड़क और नाली निर्माण होने खुशीया देखी गई बेतला के मोखतार अंसारी ने कहा की बहुत दिनों से बेतला रोड में नाली की पानी सड़क पर बह रहा था जिसके कारण बिमारी से हमलोग जुझ रहे थे अब बिमारी से मुक्ती मिलेगा और हमलोग पुरे बेतला के लोग विधायक रामचंद्र सिंह को धन्यवाद देते है और आगे भी समस्या से अवगत कराकर हमलोग निदान कराएंगे समस्या ।मौके पर ,नसीम अंसारी रविन्द्र राम सइद अंसारी अवधेश मेहरा समसूल अंसारी ऐनामूल अंसारी दिलावर अंसारी अनवर अंसारी ,मनान अंसारी जयप्रकाश रजक अफरोज अंसारी ऐनूल होदा विवेक कुमार अजय चंद्रवंशी रहे उपस्थित ।