मुंबई:-ED ने रूमी जाफरी को ईडी ऑफिस अपनी बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न्स को साथ में लेकर आने को कहा है। ईडी सुशांत केस को लेकर रूमी जाफरी से कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं। ईडी के सवालों की फेहरिस्त इस प्रकार हो सकती है।
सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी की जांच जारी है। कई लोगों से पूछताछ करने के बाद अब ईडी फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से भी सवाल-जवाब करेगी। रूमी वहीं डायरेक्टर हैं जो सुशांत और रिया चक्रवर्ती की रियल जोड़ी को पहली बार पर्दे पर लाने वाले थे। लेकिन अब सुशांत के चले जाने की वजह से उनका ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है।
* रूमी जाफरी से क्या सवाल पूछ सकता है ईडी?
ED ने रूमी जाफरी को ईडी ऑफिस अपनी बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न्स को साथ में लेकर आने को कहा है. ईडी सुशांत केस को लेकर रूमी जाफरी से कई तरह के सवाल पूछ सकता है. ईडी के सवालों की फेहरिस्त इस प्रकार हो सकती है। क्या रूमी ने सुशांत को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था, क्या दोनों के बीच कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था? इस प्रोजेक्ट के लिए सुशांत को क्या फीस दी जा रही थी? क्या सुशांत को कोई एडवांस पेमेंट या साइनिंग अमाउंट दिया गया था. अगर कोई अमाउंट दिया था तो पेमेंट मोड क्या था? क्या इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर वाशु भगनानी के साथ कोई ज्वॉइंट मीटिंग हुई थी? ईडी रूमी से इस फिल्म के फाइनेंसर और बैंकर्स के बारे में भी सवाल पूछ सकता है, क्या रूमी ने रिया को किसी तरह की एडवांस पेमेंट की थी। क्या रिया सुशांत की तरफ से उनके लिए प्रोफेशनल फैसले लेती थीं। क्या रिया ये शर्त रखती थीं कि सुशांत उसी फिल्म में काम करेंगे जिसमें वे लीड हीरोइन होंगी?
* ये भी जाने
बता दें, ईडी से पहले मुबंई पुलिस भी रूमी जाफरी से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस को दिए बयान में रूमी ने बताया था कि सुशांत-रिया को लेकर वे फिल्म बनाने वाले थे। इस मूवी के लिए सुशांत को 15 करोड़ ऑफर किए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत लॉकडाउन खुलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले थे। ईडी रूमी जाफरी से इन्हीं 15 करोड़ के अमाउंट पर सवाल करेगी कि ये पेमेंट सुशांत को दे दी गई थी या फिर देनी बाकी थी।