Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

भाजपा नेता सह इंचागढ़ विधानसभा से बिधायक रहे स्वर्गीय साधुचरण महतो जी के याद में जिला भाजपा के द्वारा एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 26/11/21 दिन शुक्रवार प्रातः 11 बजे से आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर के सभागार में दिवंगत भाजपा नेता सह इंचागढ़ विधानसभा से बिधायक रहे स्वर्गीय साधुचरण महतो जी के याद में जिला भाजपा के द्वारा एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सभागार में मौजूद सभी आगंतुकों ने स्वर्गीय साधु महतो के चित्र पर कतारबद्ध होकर बारी बारी से पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि प्रकट किया ।
तत्पश्चात सर्वप्रथम स्वर्गीय साधु महतो को याद करते हुए भाजपा नेता श्री गणेश माहली ने कहा उन्हें मैं मामा कहकर संबोधित किया करता था, उनका हमेशा ही मेरे ऊपर बिशेष स्नेह रहा है, वह एक सच्चे जननेता थे, उनका न होना मेरे लिये ब्यक्तिगत छती है ।
तत्पश्चात आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री असोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा वह उधोगपतियों के हितैसी थे, किसी बिपदा के समय उन्हें उपस्थित होने में उतना ही वक़्त लगता था जितना की सफर तय करने में लगता है । अंत सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जमशेदपुर के सांसद श्री बिधुत वरण महतो ने मे रुंधे गले से बताया, साधु महतो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ मेरे छोटे भाई तुल्य थे, जीवन का लंबा समय हमने साथ मे बिताया है, संघर्ष उसकी पहचान थी, वह एक जबर्दस्त संगठनकर्ता थे, उन्होंने खुद को भाजपा के नीति सिद्धांत बिचारधारा के अनुरूप आत्मसात कर लिया था, वह अक्सर कहा करते थे देश के बारे में सोंचने वाली एक मात्र पार्टी भाजपा ही है, वह एक सच्चे भाजपा कार्यकर्ता थे । अब हम सब को मिलकर साधु महतो के अधूरे सपनो को पूरा करना है ।
अंत मे दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि सभा का समापन हुआ।
मंच का संचालन जिला महामंत्री श्री राकेश सिंह ने किया,
इस श्रधांजलि सभा मे मुख्य रूप से जमशेदपुर के सांसद श्री बिधुत महतो, आदित्यपुर नगर निगम के महापौर श्री बिनोद श्रीवास्तव, उप- महापौर श्री बॉबी सिंह, सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष भाजपा श्री बिजय महतो, निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव, ऐ.सि.या के अध्यक्ष श्री इंदर अग्रवाल, राज खरसवां के पूर्व बिधायक श्री मंगल सोय, श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री गणेश माहली, श्री रमेश हंसदा, श्री दसरथ उपाध्याय, श्री ललन तिवारी, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री रामनाथ महतो, श्री मधु गोराई, श्री राजा सिंहदेव, श्री सरोज महापात्रा, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष श्री बिरेन्द्र सिंह, आर.आई.टी मंडल अध्यक्ष श्री अमितेश अमर, गम्हरिया मंडल अध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव,
श्रीमती शकुंतला माहली, श्रीमती रिंकू राय, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और बिभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग एवम आम जनता की भागीदारी रही।

एक अन्य घटनाक्रम में
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास लगभग 1.15 बजे स्वर्गीय साधु महतो के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुँचे, तथा स्वर्गीय साधु महतो के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया,इस अवसर पर जिले के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।

Related Post