Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

ई-मेल और जीमेल का हुआ सर्वर डाउन, पुरी दुनिया से आ रही है शिकायत

गुगल की ईमेल सर्विस हासिल करने वाले पूरी दुनिया से कई लोग जीमेल के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। जीमेल से इसके यूजर्स ना ही कोई ईमेल भेज पा रहे हैं और न ही कोई फाइल ही इसमें अटैच कर पा रहे हैं।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार ये समस्या के केवल भारत में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, जापान, और दुनिया के कई दूसरे हिस्सों में भी सामने आ रही है। गूगल ड्राइव में भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

वे फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड और डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल के इंजीनियर्स समस्या को ठीक करने में जुटे हुए हैं।

बता दें कि ई-मेल और जीमेल दोनों ही फोन के इंटरनल साॅफ्टवेयर है ये दोनों ही मुख्य रूप
से व्यवसाय व्यवस्था के लिए उपयोग में काफी मददगार है ।

-Rajdhani News

Related Post