Breaking
Wed. May 7th, 2025

पीएलएफआइ के पूर्व उग्रवादी अजय गोप की गोली मारकर हत्या

गुमला:उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के पूर्व उग्रवादी अजय गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के डोम्बाटोली गांव के पास रविवार की देर रात हुई। सोमवार की सुबह अजय गोप का शव बरामद किया गया।इस मामले में आशंका जतायी जा रही है कि अजय गोप की वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की गयी है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पायी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैजानकारी के मुताबिक, मृतक अजय गोप पूर्व में पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के लिए काम करता था। हालांकि वो संगठन से हटकर बालू कारोबार का काम करता था। और आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहता था। अजय गोप पूर्व में जेल भी चुका था। अजय गोप की हत्या के बाद इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खूनी संघर्ष होने की आशंका भी जतायी जा रही है।

Related Post