घाटशिला कमलेश सिंह
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते ही दवाइयों की कमी होने लगी है। कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन जरूरी है। डॉक्टरों के द्वारा कोरोना मरीजों के परिजनों से इस इंजेक्शन को लाने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन शहर के किसी भी दुकान में यह उपलब्ध नहीं है। जिस कारण मरीजों के परिजनों को परेशानी हो रही है। वहीं सरकार की ओर से इस इंजेक्शन को स्पेशल दवा की श्रेणी में रखा गया है। जिसके कारण खुदरा दवा दुकानों में यह नहीं मिल पा रहा है। थोक विक्रेताओं के अनुसार इस इंजेक्शन की सप्लाई नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है। इस संबंध में जिले के ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन दवा दुकानदारों का नहीं बल्कि रांची से सीधे अस्पताल को उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें सरकारी अस्पताल नेशनल हेल्थ मिशन के तहत खरीदारी कर रहे हैं तो प्राइवेट अस्पताल एप में जरुरत के अनुसार खरीद कर रहे हैं जिसके बाद उन्हें दवा उपलब्ध कराई जा रही है।
डॉक्टरों के बताए अनुसार इन दुकानों में मिलेंगी दवाएं
धालभूम गढ़ में जय श्री मेडिकल हॉल निर्मल कुमार महतो 9199822905, चाकुलिया में पूजा मेडिकल पुराना बाजार सुकुमार पंडा- 9835777777, घाटशिला न्यू होम मो मुस्तफा-9835527063, मुसाबनी लाइफ मेडिकल हॉल ए दुलार 8825292220, एवं पीसी मेडिकल हॉल वरुण गुप्ता- 9334185553, मुसाबनी मेडिकल सोमनाथ मिश्रा- 834027884, बहरागोड़ा बिहार मेडिकल स्टोर सुदीप कुमार पटनायक 9934543626, मुरारी पाल- 8340290811, गणेश दास-6207473225