Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

राँची के एक बड़े हॉस्पिटल RIMS के मुर्दा घर से कोरोना संक्रमित की लाश गायब

राँची

झारखंड में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है. हर दिन  संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. वहीँ राज्य में मौत के आंकड़े चौकाने वाले हैं.

ऐसे में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के मुर्दाघर से कोरोना संक्रमित की लाश गायब हो गयी है. कल से परिजन पार्थिव शव की तलाश कर रहे हैं. जिला प्रशासन और रिम्स के किसी भी अधिकारी के पास कोई जानकरी नहीं है.

बता दें की संक्रमित को 15 तारीख को रिम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान कोविड वार्ड में मौत हो गयी थी. रिम्स ने 2 दिनों के बाद शव देने की कही थी बात. लेकिन अब रिम्स के मुर्दाघर में 72 वर्षीय मोराबादी के रहने वाले साधु शरण ठाकुर का शव नहीं है. लाश वहा से गायब है।

 

Related Post