Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

जंगल में बैल चरा रहे व्यक्ति को जंगली सूअर ने किया जख्मी

घाटशिला कमलेश सिंह

डुमरिया के पितामहली गांव निवासी सुनारा पूर्ति (45) को जंगली सूअर ने हमला कर जख्मी कर दिया। सुनाराम को जंगली सूअर ने दोनों हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी कर दिया है जंगली सूअर के काटने के बाद सुराराम बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश जंगल में पड थे स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्हें इलाज उन्हे

प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए जहां सोनाराम का इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनाराम अपना बैल जंगल में चल रहा था झरना के पास जंगली सूअर ने अचानक आकर हमला कर दिया।

Related Post