Breaking
Sat. Apr 5th, 2025

नुतनडीह में देशाउली घेराबन्दी निर्माण कार्य जिला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू ने किया शिलान्यास

घाटशिला

घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत के नुतनडीह में देशाउली घेराबन्दी निर्माण कार्य का जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।निर्माण कार्य लाभुक समिति के माध्यम से कल्याण विभाग द्वारा होगा।योजना की लागत तीन लाख पचहत्तर हजार रुपये है।ज़िला परिषद सदस्य ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में जाहेर थानों की चहारदीवारी के अतिरिक्त सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव है।मौके पर मोनो सामाद,सत्यऋषि सामाद,मंझिराम बानरा,जयसिंह सामाद,तुरी बोईपाय,चमरू बोइपाय,चम्पई पूर्ती,सुनील कुमार सामाद,रायश्री सामाद,जितेन बोइपाय,ब्रिजेश सामाद,राजरतन जामुदा,गोविंद सामाद,पांडुलाल पूर्ति समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post