नई दिल्ली: 2000 रुपये के नोट (2,000 rupee notes) को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी जानकारी दी है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने कहा कि 000 रुपये मूल्य के करेंसी नोट की पिछले दो साल में कोई छपाई नहीं हुई है. 30 मार्च, 2018 तक सर्कुलेशन में 3 अरब 36 करोड़ 20 लाख नोट थे. 26 फरवरी, 2021 के मुताबिक सर्कुलेशन में 2 करोड़ 49 करोड़ 90 लाख 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे. उन्होंने सोमवार को संसद में इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि नोटों की प्रिंटिंग को लेकर आरबीआई के साथ बातचीत कर सरकार फैसला लेती है. अप्रैल 2019 के बाद से एक भी नया 2000 का बैंक नोट नहीं छापा गया है.
नोटों की छपाई को लेकर नहीं जारी किया गया कोई आदेशउन्होंने कहा कि जनता की लेनदेन मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक मूल्य के नोटों की आपूर्ति बनाए रखने के लिए सरकार आरबीआई की सलाह पर किसी विशेष मूल्य के नोट की छपाई से संबंधित निर्णय लेती है. उन्होंने बताया कि 2019-20 और 2020-21 के दौरान 2000 रुपये के बैंक नोट के लिए छपाई से संबंधित कोई आदेश सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया.
जानें कितने थे 2019 में 2000 के नोट?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2019 में कहा था कि वित्त वर्ष 2016-17 (अप्रैल 2016 से मार्च 2017) के दौरान 2000 रुपये के कुल 354.2991 करोड़ नोट छापे गए थे. हालांकि इसके बाद वित्त वर्ष 2017-18 में केवल 11.1507 करोड़ नोट छापे गए, जो बाद में वित्त वर्ष 2018-19 में घटकर 4.6690 करोड़ रह गए. अप्रैल 2019 के बाद से एक भी नया 2000 का बैंक नोट नहीं छापा गया है.
कालेधन पर रोक लगाने के लिए
2000 रुपये के बैंक नोट की छपाई बंद करने का निर्णय इसकी जमाखोरी रोकने और ब्लैक मनी पर शिकंजा कसने के लिए लिया गया है. 2000 के नोट को नंवबर 2016 में लॉन्च किया गया था. सरकार ने कालेधन पर रोक लगाने और फर्जी नोटों को चलन से बाहर करने के लिए नवंबर में 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
1000 रुपये का नोट किया था बंद
आरबीआई ने 1000 रुपये के बैंक नोट को बंद कर दिया और उसके स्थान पर 2000 रुपये का नया नोट जारी किया. इसके साथ आरबीआई ने 500 रुपये का नया नोट भी जारी किया. आरबीआई ने 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये और 200 रुपये के नए बैंक नोट भी जारी किए हैं.