महुआडांड़
महुआडांड़ के अम्बाटोली के धुमकिड़या भवन में दो दिवसीय करिश्माई आध्यात्मिक साधना का आयोजन किया गया।कमल कंडोलाना द्वारा पहले दिन बाईबल के बारे प्रवचन देते हुए कहा कि बाईबल का ज्ञान होने से सभी को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। बाईबल में येसु के जीवन की घटना,उसके द्वारा किए गए चमत्कारी कार्य , शिक्षा व प्रवचन के बारे विस्तृत जानकारी दी गई है।इस अपने जीवन में उतार कर लोगों के बीच प्रेम प्यार और सम्मान के साथ भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बाईबल दुनिया की सबसे अद्भुत पुस्तक है। पवित्र चालीसा महीने में इस तरह के आयोजन से लोगों में धार्मिक भावनाओं का विस्तार होता है। लोगों समय निकाल कर प्रुभ के बताये सच्चे रास्ते में चालने का प्रयास कर अपने आप को पुन्य काल में तैयारी कर पास्का के पुन्य शुक्रवार तक शुद्ध करने का अवसर प्राप्त होता है। यह आयोजन में सिस्टर प्रभा, सरपंच जुवेल लकड़ा फुलजेन,अभय मिंज सहित अन्य गांव के इस करिश्माई आध्यात्मिक प्रार्थना भारी संख्या में ईसाई समुदाय के महिलाएं युवतियों भाग लिए।