घाटशिला:- आदिवासी ब्वाॅयज क्लब द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बनकाटी पंचायत के जगन्नाथपुर फुटबाॅल स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में सोरेन सिपाही फुटबॉल टीम बनाम त्रिमूर्ति एफसी के बीच मैच खेला गया। जिसमें त्रिमूर्ति फुटबॉल टीम ने एक गोल से विजयी रहा। विधायक ने जगन्नाथपुर आदिवासी ब्वाॅयज क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल कूद और सांस्कृति क्षेत्र में क्लब द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि खेल प्रतियाेगिता में हार और जीत निश्चित प्रक्रिया है। साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि खेलकूद मानव जीवन जरूरी है।
मौके पर कालीपदो गोराई, विक्टर सोरेन, सुनाराम सोरेन, सोनु अग्रवाल, बनकाटी मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी, सुखलाल हांसदा, अंपा हेब्रम, मुखिया सुभाष सिंह, मुकेश मंडल, अजय महतो समेत कई लोग मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह