Breaking
Tue. Jan 7th, 2025

लाइफ इन लॉकडाउन की जंग हार गया सोमेश चटर्जी अपने जन्मदिन को ही तोडा दम

लाइफ इन लॉकडाउन की जंग हार गया सोमेश चटर्जी
फोटो : सोमेश चटर्जी का फाइल फोटो

घाटशिला:घाटशिला प्रखंड स्थित जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय का एक होनहार छात्र सोमेश चटर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहा जिसकी निधन सोमवार की मुंबई में हो गया।
जबकि सोमवार ही उसका जन्मदिन भी था।‌ सोमवार की मध्य रात्रि सोमेश ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने जन्मदिन का केक काटा व खुशियां शेयर की लेकिन सुबह होते ही उसे हार्टअटैक आया और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई सोमेश की शिक्षा दीक्षा घाटशिला में ही हुई थी उसके पिता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रदेश के एक बड़े अधिकारी रह चुके हैं शहर में उनके दो फ्लैट भी है सोमेश के निधन की खबर से सभी चकित हैं । जानकारों की माने तो उसे किसी प्रकार का कोई भयंकर रोग नहीं था बहुत ही सामान्य व सहज लहजे में बात करने वाले सोमेश की खास बात यह थी कि वह किसी मामले को गंभीरता से लेता था लेकिन उसे अपने चेहरे पर प्रकट नहीं होने देता वह मुंबई में ऑनलाइन शॉपिंग नापतोल का कर्मचारी से फिलहाल वर्क फ्रॉम होम ही चल रहा था सोमेश की मौत की खबर उसके घाटशिला के दोस्त को उस वक्त हुई जब उसने सोमेश के मोबाइल नंबर पर जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया सोमेश का फोन उसकी पत्नी ने उठाया कहां की अभी उनके पति की हालत काफी गंभीर है थोड़ी ही देर बाद पता चला की हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई है । दोस्तों लाइफ इन लॉकडाउन एक बेहद कठिन रहा है ।

Related Post