पटना :बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। रोजाना हजारों की संख्या में नये मरीज मिल रहे हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार का अपडेट जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक बिहार में कोरोना के 2464 नये मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 62 हजार 31 हो गया है।
पटना में कुछ कम मिले मरीज
स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार हर रोज की अपेक्षा पटना में कोरोना के आज कम मरीज मिले हैं। आज 393 कोरोना के मरीज मिले हैं। सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है। आज फिर 97 कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं दूसरे जिलों की बात करें तो बेगूसराय में 75, बक्सर में 77, भोजपुर में 63 कोरोना के मरीज मिले हैं। मुजफ्फरपुर में 197 कोरोना के मरीज मिले हैं। कटिहार में 120, नवादा में 28, रोहतास में 75 कोरोना के मरीज मिले है। आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में मंगलवार को मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।