Sat. Jul 27th, 2024

प्रखंड मुख्यालय भवन में मंगलवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी और सभी जनसेवक/एटीएम/बीटीएम के साथ बैठक हुई। 

प्रखंड मुख्यालय भवन में मंगलवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी और सभी जनसेवक/एटीएम/बीटीएम के साथ बैठक हुई। 
फोटो  प्रखंड के सभी जनसेवक/एटीएम/बीटीएम के साथ बैठक प्रखंड कृषि पदाधिकारी।

घाटशिला : प्रखंड मुख्यालय भवन में मंगलवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जनसेवक/एटीएम/बीटीएम के साथ बैठक हुई। बैठक में फसल आच्छादन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केसीसी आदि योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी जनसेवक /एटीएम /बीटीएम को आदेश दिया गया कि प्रखंड के  सभी किसानों को केसीसी से शत प्रतिशत आच्छादित करने के साथ-साथ रोपाई के दौरान किसानों को श्री विधि से खेती करने के लिए प्रोत्सहित करने के साथ ही सभी पंचायतों में जितने भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु ऑनलाइन आवेदन किए हैं  उनका वेरिफिकेशन करते हुए प्रपत्र B एवं D भरवाने के साथ-साथ वैसे लाभुक जो अभी भी छूट हुए हैं उनका भी आवेदन भरतेे हुए उन्हें भी 100% kcc से आच्छादित करते हुए कार्यालय को  प्रतिवेदन समर्पित करे

Related Post