Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

आवास योजना की कामयाबी पर सवालिया निशान लगाता लाचार ग्रामीण, गाय बेचकर झोपड़ी बचाया

दुमका प्रियव्रत झा

पूस महीने की हाड़ कंपा देने वाली भीषण ठंड में फूस की झोपड़ी के सहारे रात गुजारने को विवश फूलो राय के सामने सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं हाथी का दांत साबित हो रही है। मालूम हो कि जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी पंचायत के रुपसागर गाँव में रहनेवाले फूलो राय को सरकारी योजनाओं का लाभ आज तक प्राप्त नहीं हो पाया है।

गृहस्वामी फूलो राय ने बताया कि उसके पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही अब तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास मिला है। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक कई बार गुहार लगाई लेकिन लालफीताशाही व्यवस्था के सामने उसकी एक नहीं चली। आलम यह है कि इस बेसहारे दंपति को दिव्यांग पुत्र के साथ भगवान भरोसे झोपड़ी में रात गुजारनी पड़ती है। इतना ही नहीं भीषण ठंड से परिवार वालों को बचाने के लिए गाय तक बेच दी और उससे मिले पैसों से पुआल खरीद कर झोपड़ी का निर्माण कराया।

पत्नी विमला देवी ने बताया कि उनके पास रहने के लिए एक ही घर है और सोने के लिए धरती माता की गोद। पुत्र दिव्यांग है जिस कारण रोजी रोजगार में भी परेशानी हो रही है। वही मामला स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री के संज्ञान में आने पर पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया कराए जाने का संकेत दिया गया है।

Related Post