Breaking
Fri. Apr 11th, 2025

घर का ताला तोड कर जेवरात एवं हजारों रुपए की समान की चोरी

चोरी की जांच करती पुलिस ।

घाटशिला:-फूलडुंगरी चौक स्थित चाय दुकान चलाने वाली महिला चंदना दास के घर का ताला तोड कर अज्ञात चोरों ने जेवरात समेत हजारों रुपए की समान की चोरी कर ली है । घटना के संबंध में मे घाटशिला थाना में कांड संख्या 03/21 में चंदना दास के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

घटना के संबंध में चंदना दास ने पुलिस को बताया कि मकर संक्रांति में वह अपने दुकान सह आवास को बंद कर अपने मायके जगन्नाथ पुरी गई थी । लौटने के बाद देखा कि घर का ताला चुका हुआ है। घर के अंदर जा कर देखा तो बक्सा की खुडी भी तोड कर बक्से में रखे जवरात एव कुछ नगद रुपए गायब है ।

 

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post